पटना :-वृहस्पतिवार को पटना के पटना कॉलेजिएट स्कूल एवं बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगन सड़क सुरक्षा व सेफ फॉर स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि के रूप में सड़क निर्माण विभाग के रोड सेफ्टी के नोडल पदाधिकारी अधीक्षण अभियंता श्री धनञ्जय कुमार बम्पट, विशिस्ट अतिथि के रूप में पटना ट्रैफिक के डी. एस. पी. श्री कृष्णा मोहन प्रसाद, एवं आपातकालीन चिकित्शा विशेषज्ञ के रूप में ऐम्स पटना के ट्रामा सेंटर प्रमुख डॉ अनिल उपस्थित थे| इस कार्यक्रम का संचालन संकल्प ज्योति संस्था के सचिव संतोष कुमार के द्वारा किया गया|
आपातकालीन चिकित्शा विशेषज्ञ डॉ अनिल ने सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति को दुर्घटना स्थल पर अस्पताल पूर्व चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच दिया|
विशिस्ट अतिथि, श्री कृष्णा मोहन प्रसाद ने उपस्थित उपस्थित बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियम एवं ट्रैफिक चालान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया|
मुख्य अतिथि श्री धनञ्जय कुमार बम्पट ने विभिन्न रोड मार्किंग एवं फर्नीचर के बारे में विस्तृत जानकर दिया|
संकल्प ज्योति संस्था के सचिव संतोष कुमार ने गुड समारिटन लॉ एवं सेफ जॉन फॉर स्कूल कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकरी दिया तथा स्कूल के निकट क्या-क्या महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा चिन्ह होने चाहिए जिससे की स्कूल सुरक्षित बन सके|
कार्यक्रम का समापन दोनों विद्यालयों में उपास्थित कुल 200 बच्चों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया|