पटना:-उप मुख्य पार्षद संघ बिहार की बैठक पटना के विद्यापति भवन में आयोजित हुई l बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पिंटू रजक के द्वारा किया गया l उन्होंने बताया कि नगर पालिका एक्ट 2007 में संशोधन कर सीधे जनता द्वारा मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव कराया गया, लेकिन दोनों के अधिकार में काफी असमानताएं हैं l सभी अधिकार सिर्फ मुख्य पार्षदों में निहित है l सभा में माननीय नगर विकास मंत्री नितिन नवीन भी उपस्थित रहे l जिन्हें सभी बातों से अवगत कराया गया l मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि हम उप मुख्य पार्षदों के अधिकार देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि वह भी जनता के ही मत से चुनाव जीतकर आए हैं l संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय प्रमोद यादव ने कहा कि जब तक उप मुख्य पार्षदों को अधिकार नहीं मिलता, तब तक नगर का पूर्ण विकास संभव नहीं है l अनिकेत कुमार अंशु नगर परिषद ताजपुर ने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के विभाग का बंटवारा कर अलग-अलग विभाग दिया गया है, वैसे ही मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षदों का विभाग भी बाट कर उनका कार्य करने का अधिकार मिले l बैठक में रिंकू सिंह बिहटा, कन्हैया सिंह मोकामा, राजीव प्रसाद एकंगरसराय, डॉक्टर मोनालिसा मुजफ्फरपुर, नाजिया हसन दरभंगा, आनंद कुमार मुरलीगंज, आशुतोष कुमार सीतामढ़ी, लालबाबू प्रसाद मोतिहारी, शंकर यादव मनेर, दानिश मलिक बिहार शरीफ, अनिता राय बेगूसराय, रमन गुप्ता बेतिया, गोलू कुमार देव, मिथिलेश सिंह कुदरा, आदि सहित बिहार के प्रत्येक नगर निकाय से उप मुख्य पार्षद उपस्थित रहे l