मनेर के दियारा क्षेत्र में बाढ़ की भयावह स्थिति के मद्देनजर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० निखिल आनंद ने संगठन नेताओं और स्थानीय लोगों के साथ नाव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लियाl इस दौरे में रतनटोला, छिहतर, हाथीटोला, दुधैला, हल्दीछपरा, इसलामगंज सहित अनेक गांव का दौरा कियाl इस दौरे में मनेर दियारा मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यादव, महामंत्री श्री सुधांशु कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजू यादव, मनेर ग्रामीण मंडल के महामंत्री श्री संजय कुमार मिक्की और विजय यादव, निराला यादव, चिंपू यादव, राकेश यादव, रितेश यादव, बसंती राय सहित अनेक लोग शामिल मौजूद थेl इस दौरे के बाद निखिल ने पटना के जिलाधिकारी से बातकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया, जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए राहत शिविर में आम लोगों के रहने-खाने के साथ पशुओं के रख- रखाव एवं चारे की व्यवस्था करने की बात कहीl
निखिल आनंद ने दियारा क्षेत्र का विस्तृत दौरा करने के बाद पटना के जिलाधिकारी से बातकर वस्तुस्थिति से अवगत करायाl निखिल ने आवागमन की दिक्कतें होने की बात की और कहां की ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग ऊपरवार में नहीं आ सके उनमें महिलाओं- बच्चों को खाने-पीने की विशेष दिक्कत हो रही है। निखिल ने जिलाधिकारी से राहत शिविर शुरू करने के लिए चार- पांच स्थलों का जिक्र किया और कहा कि यहां रहने, खाने-पीने के साथ पशुओं के रहने एवं चारे की व्यवस्था होनी चाहिएl निखिल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई कच्चे मकान और कमजोर घर को क्षति पहुंची है एवं खेतों की फसल बर्बाद हो गई हैl मकान एवं फसल क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मुआवजा की व्यवस्था और प्रभावित लोगों को भी उचित मुआवजा मुहैया कराने के लिए निखिल ने जिलाधिकारी से बात कीl